Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आईआईएमटी कॉलेज समूह में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम

राज तिलक शर्मा (ग्रेटर नोएडा)आईआईएमटी कॉलेज समूह में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर शासन के द्वारा दिए गए निर्देश पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशीली दवाओं के सेवन और दुरूपयोग को रोकने के लिए चलाये जा रहे अभियान “जीवन के लिए हाँ, नशीली दवाओं को ना” (SAY YES TO LIFE, NO TO DRUGS) के अंतर्गत नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों और कॉलेज की फैकल्टी को शपथ दिलाई गई इसी के साथ ही छात्रों ने ई-प्रतिज्ञा शपथ भी ली। इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि हमारे जिले में सैंकड़ों की संख्या में स्कूल और कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जिनमें हजारों की संख्या में छात्र और छात्राएं पढ़ रहे हैं। टीन एजेर्स के दौरान बच्चे नशीली वस्तुओं के प्रति जल्दी आकर्षित होते हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि बच्चों को नशीली वस्तुओं के प्रति जागरूक करें। कॉलेज परिसर और उसके आस-पास किसी भी नशीले पदार्थ की बिक्री और उसके सेवन सख्ती के साथ रोके।इस अवसर पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक नाटक का मंचन किया गया जिसमें नशे के विरुद्ध जागरूकता को प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर अनेक छात्र और कॉलेज के अनेक लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version