Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

उत्तर प्रदेश नगर- निकाय चुनाव का ऐलान

Lavi Fanshwal। उत्तर प्रदेश में नगर- निकाय चुनाव का ऐलान रविवार को हो गया है। इस बार उत्तर प्रदेश में दो चरणों में चुनाव होंगे। जिसमें पहले चरण की वोटिंग 4 मई को होगी। दूसरे चरण के वोट 11 मई को डालें जाएंगे तथा चुनाव के नतीजे 13 मई को जारी होंगे। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के नगर- निकाय चुनाव की घोषणा रविवार को हुई जिसमें चुनाव को दो चरणों में विभाजित कर दिया गया, पहले चरण की वोटिंग 4 मई को होगी, इसके बाद दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को तथा चुनाव के परिणाम 13 मई को आने की संभावना है। पार्षद व मेयर के चुनाव ईवीएम मशीन के जरिए कराये जाएंगे। इसी के चलते नगर- पालिका व नगर- पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर के द्वारा होंगे। उत्तर प्रदेश में 14,684 पदों पर यह चुनाव होने जा रहा है। राज्य के 1420 पार्षद और लगभग 17 महापौर के चुनाव ईवीएम के जरिए होंगे। नगर- पंचायत में नगर- पालिका के पदों का मतदान बैलट पेपर के द्वारा होगा। जिसके चलते चुनाव आयोग ने संवेदनशील व मुख्य स्थानों पर पुलिस की कड़ी पाबंदी लगाने के निर्देश दिए हैं। आपको जानकारी देदें, कि नगर- पालिका परिषद के लगभग 199 अध्यक्षता 5,327 सदस्यों की वोटिंग बैलेट पेपर से होगी। इन सभी के अतिरिक्त 544 नगर पंचायत अध्यक्ष और लगभग 7,178 सदस्यों की वोटिंग मतपात्रों से होने जा रही है। पहले चरण में यूपी के मुरादाबाद, आगरा, झांसी, सहारनपुर, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल में चुनाव होगा। जबकि दूसरे चरण की वोटिंग मेरठ, बरेली, अलीगढ़, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, कानपुर, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में होगी। लेकिन दोनों ही चरणों के परिणाम 13 मई को आने की संभावनाएं हैं। इसी के साथ चुनाव को लेकर सभी तैयारियां जोरों से चल रही हैं।

Exit mobile version