गुस्साए सलमान खान ने बिग बॉस के शो से साजिद खान को किया बाहर

सलमान खान ने बिग बॉस के शो से साजिद खान को किया बाहर
छाया सिंह। बिग बॉस 16 में फिर से एक बार वीकेंड का धमाल मच चुका है व इसके साथ ही सभी नॉमिनेटेड सदस्यों के दिलों में यह डर बैठ गया है, कि कोई भी शो के फाइनल के करीब आकर शो से बाहर नहीं जाना चाहता है। हालांकि पिछले काफी हफ्तों से तो ऐसा ही चल रहा था, कि कोई भी घर से बेघर न हो पर अब यह खबर आ रही है, कि घर के सबसे मजबूत जाने-माने सदस्य साजिद खान को सलमान खान ने इस शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है जिससे सभी मेकर्स को 440 वोल्ट का झटका लगा हैं। ‘द खबरी’ का दावा है, कि साजिद खान को एलिमिनेट किया गया है। साजिद खान पहले भी नॉमिनेट हो चुके थे। मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा बताया गया है कि साजिद को हर बार बिग बॉस के मेकर्स द्वारा बचाया गया है। सोशल मीडिया पर तो लोग पहले ही साजिद को कुछ ज्यादा खास पसंद नहीं करते ऐसे में इनके बाहर जाने की यह खबर उनके लिए जश्न की तरह है।
सलमान खान ने लगाई क्लास
वीकेंड के वार में सलमान ने अब्दू राजिक के कैरेक्टर पर गलत मैसेज लिखने व उनकी फीलिंग का मजाक उड़ाने के लिए फटकार लगाई। इस शो में ऐसा पहली बार हुआ था जब सलमान इस तरह साजिद पर भड़के क्योंकि साजिद पहले से ही अब्दू के दोस्त थे। सलमान के भड़कने पर साजिद ने कहा कि राजिक अपने बर्थडे पर “ये लिखवाना चाहता था कि आई लव निम्रत, तो मैंने आई लव कर दिया। साजिद के इस मजाक से सलमान खान आग बबूला हो गए। जिस पर होस्ट ने गुस्से में कहा, कि “ये लाफ्टर किसी के एक्सपेंस पर है।” साजिद ने बचाव करते हुए कहा कि अब्दू के एक्सपेंस पर तो बिल्कुल भी नहीं है। साजिद को वार्निंग देते हुए सलमान ने कहा, “ये मुझे अच्छा नहीं लगा”।