Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

एंकर सईद अंसारी ने आईआईएमटी के छात्रों को सिखाए पत्रकारिता के गुर 

राजतिलक शर्मा

(ग्रेटर नोएडा) पत्रकारिता में देश भक्ति होनी चाहिए, जिसमें पत्रकार जात-पात, धर्म-पंथ,गोरा-काला, और गरीब-अमीर से ऊपर होकर लोगों को सही जानकारी देनी चाहिए। यह बातें देश के जाने माने एंकर सईद अंसारी ने आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में पत्रकारिता के छात्रों के समक्ष कहीं। पत्रकारिता विषय के सेमिनार में पहुंचे सईद अंसारी का स्वागत कॉलेज समूह के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया। अपने संबोधन में एंकर सईद अंसारी ने कहा कि एक पत्रकार को ईमानदार होना चाहिए क्योंकि उसके ऊपर अपने कर्तव्य का दायित्व निभाने की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार को निष्पक्ष होना बहुत भी जरूरी होता है, तभी वह खबर के साथ न्याय कर पाएगा। कार्यक्रम के दौरान सईद अंसारी से छात्रों ने कई प्रश्न भी पूछे। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार के पास कलम की शक्ति होती है। इस समय जो छात्र मीडिया की पढ़ाई कर रहे हैं उनको राजनीति से लेकर अर्थशास्त्र और खेल से लेकर खेत खलिहान तक की जानकारी होना जरूरी है। पत्रकारिता का क्षेत्र इतना विशाल है छात्रों को देश-दुनिया में क्या चल रहा है सब पर पैनी नजर रखनी चाहिए। इस मौके पर कॉलेज समूह के ग्रुप डॉयरेक्टर एकेडमिक डॉ. अंकुर जौहरी, कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अमित राय, बीजेएमसी के डीन. विकास मिश्रा, एचओडी डॉ.वैभव उपाध्याय, फैकल्टी के सभी लोग और अनेक छात्र मौजूद रहे।

Exit mobile version