Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

प्रधानमंत्री मोदी को 21 तोपों का सलामी देगा अमेरिका

लवी फंसवाल। प्रधानमंत्री मोदी 21 जून से अमेरिका दौरे पर रहेंगे। इसी के चलते यह दौरा इस बार बेहद ही खास होने वाला है, जिससे यह काफी चर्चाओं में भी है। ऐसा पहली बार होगा कि अमेरिका पीएम मोदी के वाइट हाउस पहुंचने पर 21 तोपों का शलामी देगा। इसी के साथ 22 जून को वाइट हाउस में उनके सम्मान के लिये स्टेट डिनर भी होगा। लेकिन उससे पहले 21 जून को राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन खास मोदी के लिये डिनर रख रहे हैं।

आपको बतादें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से 24 जून तक के लिये अमेरिका दौरे पर रहेंगे। जिसके चलते अमेरिका पीएम मोदी के स्वागत सम्मान के लिये काफी चर्चाओं में है। इन सुर्खियों में अमेरिका पहली बार प्रधानमंत्री मोदी को 21 तोपों की सलामी देगा। इसी के साथ वहां उनके स्वागत सम्मान में स्टेट डिनर कराया जाएगा। इससे स्टेट डिनर में 120 लोग शामिल होंगे। इस दौरान 7 हजार भारतवंशी भी शामिल रहेंगे। इसके बाद 22 जून की रात को पीएम मोदी के सम्मान में वाइट हाउस की तरफ से राजकीय भोज होगा जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन मौजूद रहेंगी। सैकड़ों भारतीय और अमेरिकी मोदी के स्वागत के लिए वाइट हाउस के सामने स्क्वायर पार्क में जुटेंगे। इस दौरान बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस समारोह के दौरान उन सभी लोगों को बुलाया जाएगा, जो भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में अहम किरदार निभाते हैं। इसी के साथ वहां एंटरटेनमेंट कभी खासा इंतजाम रहेगा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पीएम मोदी के लिए विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में लंच की मेजबानी करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लेंगे। जिसमें वह टॉप भारतवंशी शिरकत करेंगे।

Exit mobile version