Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

एजेंसियों ने गुजरात तट पर 350 करोड़ की हेरोइन जब्त की, पाकिस्तान से आई थी खेप

पुलिस अधिकारी

पुलिस अधिकारी

गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने एक बड़े अभियान में गुजरात तट से 50 किमी. दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास एक पाकिस्तानी नाव को अपने कब्जे में ले लिया। जब नाव की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 350 करोड़ रूपये की हेरोइन बरामद हुई। गुजरात पुलिस के डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया कि पाकिस्तान के ड्रग सरगना मोहम्मद कादर ने यह होरोइन भेजी थी। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस ड्रग को गहरे समुंद्र लेन देन होना था। गुजरात एटीएस ने ये सूचना हासिल करने के बाद एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया और इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। डीडीपी ने आगे बताया कि छापे के दौरान 6 पाकिस्तानी तस्करों को भी पकड़ा गया है। पिछले कुछ वर्षों में यह छठा ऐसा ऑपरेशन है, जिसे एटीएस ने अन्य एजेंसियों के सहयोग से अंजाम दिया है। बता दें कि गुजरात के कुछ बंदरगाहों से पिछले कुछ महीनों में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की खेप पकड़ी गई है। पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब जैसे राज्यों में नशीले पदार्थों की तस्करी पर कठोर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्रवाई के बाद अब ड्रग्स के तस्करों ने गुजरात की समुद्री सीमा पर अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है। पंजाब में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 400 के करीब नशे के सौदागरों को जेल भेज दिया है। इसके बाद पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी और ड्रग्स के सौदागरों ने गुजरात के साथ ही महाराष्ट्र में समुद्र के रास्ते नशे की खेप भेजने के काम को तेज किया है।

Exit mobile version