Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

2 बॉर्डर क्रॉस प्रेम कहानियों के बाद, श्रीलंका से भारत आई विग्नेश्वरी ने लक्ष्मण से की शादी

लवी फंसवाल। देखा जाए तो इन दिनों देश छोड़कर दूसरे देश में प्यार करने की प्रथा भी चल गयी है। एक और क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी आई सामने। अभी कुछ दिनों पहले पाकिस्तान की सीमा हैदर सीमा पार करके भारत आई, अपने प्रेमी सचिन मीणा के प्यार में पड़कर। लेकिन तभी भारत की अंजू पाकिस्तान चली गयीं। अपने फेसबुक फ्रेंड के प्यार में पढ़कर। लेकिन अब फिर से आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना सामने आई है श्रीलंका की रहने वाली शिवकुमारी विग्नेश्वरी अपनी फेसबुक प्रेमी लक्ष्मण से मिलने के लिए भारत आ गई। यहां आकर उन्होंने उनसे शादी भी कर ली।

जानकारी के मुताबिक 6 साल पहले दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद में टूरिस्ट वीजा पर भारत आएंगे और यहां उन्होंने शादी भी कर ली। सोशल मीडिया पर इस शादी की खबर बाहर होने लगी तो पुलिस ने विग्नेश्वरी पर सख्ती की। दरअसल उनका वीजा खत्म हो चुका है। पुलिस का कहना है कि 15 अगस्त तक वीजा बनवाना होगा या फिर देश छोड़ना होगा। सीमा-सचिन और अंजू-नसरुल्लाह का मामला पहले से ही चल रहा था। ऐसे नहीं विग्नेश्वरी और लक्ष्मण के रिश्ते पर लोगों की और निगाहें आ टिकीं। विग्नेश्वरी 8 जुलाई को आंध्रप्रदेश आई थी और 20 जुलाई को शादी कर ली। उन्होंने चित्तूर के हि वी कोटा मंदीर में हिंदू परंपरा के अनुसार शादी कर ली। आपको बता दें कि लक्ष्मण राजमिस्त्री का काम करते हैं। फेसबुक पर 2017 में उन दोनों की दोस्ती हुई थी। 8 जुलाई को जब विघ्नेश्वरी चेन्नई पहुंची तो लक्ष्मण उन्हें रिसीव करने के लिए गए थे। वह विग्नेश्वरी को अपने घर ले आए और परिवार वालों की अनुमति से उनकी शादी करा दी।

Exit mobile version