एडमिशन अलर्ट : डीयू की तीसरी कटऑफ जारी, जल्द करें आवेदन

डीयू में तीसरी कटऑफ के लिए आज से दाखिले शुरु हो गए हैं। इस बार छात्रों को एक खास अवसर दिया जा रहा है जिसमें छात्रों को एडमिशन के लिए तीन दिन का नहीं बल्कि चार दिन का समय दिया जाएगा। दाखिले के लिए छात्र सुबह आठ बजे से लेकर रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र 18 अक्तूबर से लेकर 21 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, दूसरी तरफ कॉलेजों को 22 अक्तूबर शाम पांच बजे तक योग्य छात्रों के दाखिले को मंजूर करना होगा। कटऑफ के नियमों के मुताबिक, छात्रों को 23 अक्तूबर शाम पांच बजे तक फीस जमा करानी होगी। फीस जमा करने पर ही छात्रों की कॉलेज में सीट पक्की होगी अन्यथा छात्रों के पास से इस कटऑफ में दाखिले का अवसर छूट जाएगा।