फरार अमृतपाल, वीडियो जारी कर उगल रहा, जहर

अमृतपाल
दीपक झा। भगोड़ा अमृतपाल काफी दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है, जिसमे वो सरकार सहित पुलिस को चुनौती दे रहा है। अजनाला के पुलिस थाने में किए हमले, पुलिस का सर्च ऑपरेशन, से लेकर 12 दिन से फरार। खालिस्तानी समर्थक पिछले कुछ दिनों से पंजाब में सक्रिय भूमिका निभाने लगे थे। अमृतपाल ने कई समाचार एजेंसी को इंटरव्यू दिया और खालिस्तान की मांग कर डाली,गृह मंत्री अमित शाह को धमकी भी दी, लेकिन ऐसे करने से पंजाब में कानून व्यवस्था खराब हो रहा था। हाल ही में पंजाब सरकार और केंद्रीय एजेसिया, मिलकर खलिस्तानी समर्थक, पंजाब दे वारिस के प्रमुख भगोड़ा अमृतपाल, के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। जिसमे 100 से ज्यादा लोगो को हिरासत में लिया गया लेकिन मुख्य आरोपी अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर निकलने में कामयाब हो गया। कुछ दिनों से ऐसा लग रहा था, अमृतपाल आत्मसमर्पण करने कर देगा,लेकिन कल देर शाम उसने फेसबुक, यूट्यूब के माध्यम से 44 मिनट का वीडियो जारी किया और उसमे कई जहर उगले, अभी तक वो पुलिस की गिरफ्त में नहीं पंजाब सरकार पर गई गंभीर आरोप लगाया युवाओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए उसने आगे कहा पुलिस के बीच से में भागने में कामयाब रहा क्योंकि मेरे ऊपर ईश्वर की कृपा है, वो वीडियो में कई भड़काने वाली बातें बोल रहा है, अब पुलिस की चिंता कानून व्यवस्था को लेकर है, अमृतपाल ने सभी पंथ, समुदाय से मार्च निकलने और सड़क एक साथ आने को कहा अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब पुलिस अमृतपल को कब कब गिरफ्तार साथ कानून व्यवस्था कैसे बनाएं रखने की भी चुनौती है।