रोशनी
(ग्रेटर नोएडा) इंटरनेट पर अपनी वीडियो को वायरल करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके लिए कई लोग ऐसे काम कर देते हैं कि उन्हें कानूनी प्रकिया का जरा भी डर नही रहता । 26 मार्च को पिंक लाइन पर वेलकम मेट्रो स्टेशन से कड़कड़डूमा कोर्ट मेट्रो स्टेशन तक यात्रा कर रहे आकाश कुमार ने भी एक ऐसा ही काम किया। उन्होनें शराब पीने का नाटक करते हुए अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर प्रसारित किया था।
वीडियो के वायरल होने के पश्चात मेट्रो पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लिया। आकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेट्रो के उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी के मुताबिक, 8 अप्रैल को कड़रड़डूमा मेट्रो स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक अमरदेव को शिकायत मिली थी। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने मामले की जांच शुरु की थी। इसमें डीएमआरसी स्टाफ, सीआईएसएफ स्टाफ और हाउस कीपिंग स्टाफ की सहायता से आरोपित को बुराड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया।
आकाश कुमार से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि उसने वायरल होने के लिए शराब पीने का झूठा नाटक किया था।