Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

आज शाम 6 बजे दिखेगा बेहद खूबसूरत नजारा, आसमान में दिखेगें पांच ग्रह

आज शाम 6 बजे दिखेगा बेहद खूबसूरत नजारा, आसमान में दिखेगें पांच ग्रह

आज शाम 6 बजे दिखेगा बेहद खूबसूरत नजारा, आसमान में दिखेगें पांच ग्रह

लवी फंसवाल। स्काईलवर्स  के लिए आज रात आसमान शानदार रंग बिखेरने जा रहा है। 28 मार्च यानी आज की रात आसमान में बेहद अद्भुत नजारा दिखेगा। सूरज छिपने के तुरंत बाद यह नजारा कुछ ही पल को दिखेगा। आपको बता दें कि 28 मार्च यानी आज शाम को आसमान में स्काईलवर्स के लिए एक शानदार नजारा देखने जा रहा है। जिसमें सूरज के छिपने के बाद पांच नक्षत्र एक साथ देखने जा रहे हैं। इससे पहले भी शुक्रवार की शाम को यानी 24 मार्च को शुक्र ग्रह चांद के पास देखा गया था। जो बेहद ही खूबसूरत था। सभी ने उस पल की अनेकों तस्वीरें ली और डिजिटल साइट्स पर अपलोड भी की। ऐसे ही आसमान में एक और खगोलीय घटना घटने जा रही है। जो  स्काईलवर्स के लिए अत्यंत आकर्षक है। बुध, बृहस्पति, शुक्र ,यूरेनस और मंगल ये पांचो नक्षत्र आसमान में एक साथ देखने जा रहे हैं। नासा के वैज्ञानिक बिल कूक ने बताया है कि ये सुंदर नजारा आसमान में 28 मार्च को दिखेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये नक्षत्र चांद के करीब आज पूरी  दुनिया में दिख सकते हैं। लेकिन इसका सबसे खूबसूरत नजारा सूरज छिपने के बाद दिखाई देगा। स्काई एडिटर रिक फिएनबर्ग ने कहा है कि ‘आज सूर्यास्त होने के बाद प्रतीक्षा करें और उसके तुरंत बाद आसमान को देखे सभी को हल्की रोशनी वाले बुध की बगल में बृहस्पति दिखाई देने वाला है। उन्होंने यह भी कहा है शुक्र आसमान में ऊँचे पर होगा और बहुत आसानी से देखा जा सकता है। शुक्र के करीब ही यूरेनस दिखाई देगा जो थोड़ा फीका सा होगा। दूरबीन के जरिए इन सभी ग्रहों को आसमान में आसानी से देखा जा सकेगा। चंद्रमा के पास ही मंगल होगा जो बेहद चमकीला होगा। यह कहा जा रहा है कि यह ग्रह सभी एक साथ एक लाइन में नहीं दिखेंगे किंतु सभी ग्रहों को अलग-अलग देखने का अवसर बहुत ही सुनहरा होगा।

Exit mobile version