Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

इंदौर में रामनवमी पर मंदिर में हुआ बड़ा हादसा

इंदौर में रामनवमी पर मंदिर में हुआ बड़ा हादसा

इंदौर में रामनवमी पर मंदिर में हुआ बड़ा हादसा

Lavi Fanshwal। मध्य प्रदेश के इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हुआ है। मंदिर में बावड़ी की छत धस गई है। जिसके कारण बहुत लोग जख्मी हो गये हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के पटेल नगर में स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हुआ है। हादसा कन्या पूजन के समय हुआ है। बावड़ी में छत धस जाने के कारण यह घटना घटित हुई है।  कहा जा रहा है कि हादसे में 50 के आसपास लोग जख्मी हुए हैं। लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है। बताया जा रहा है कि बावड़ी के पास भाजपा की एक पार्षद नेता का कार्यालय भी है। डेढ़ साल पहले भी मंदिर के आसपास के रहने वाले लोगों ने नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को शिकायत भी लिखी थी। जिसमें कहा गया था कि बावड़ी अवैध तरीकों से बनाई जा रही है। जिसके कारण कोई घटना भी घट सकती है। लेकिन इस बात पर किसी ने कभी ध्यान ही नहीं दिया। किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इस ओर कदम नहीं उठाया। जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी लापरवाही को इसका दोषी ठहराया जा रहा है। सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि सरकार इस ओर भारी कदम उठा सकती है। इस  प्रशासनिक लापरवाही को अंजाम देने वालों की तरफ भी कदम उठाया जा सकता है। हाल में हादसे में चोटिल हुए लोगों के परिवार वाले सरकार की तरफ आशा की किरणें जगा रहे हैं।

Exit mobile version