किसी की सहायता करने से बड़ा कोई सुख नहीं हो सकताः डॉ. मयंक अग्रवाल

अन्नदान सर्वोवरि दान है हमें किसी जरूरतमंद की सहायता करने का अवसर प्राप्त हुआ, यह गौरव की बात है। किसी की सहायता करने से बड़ा कोई सुख नहीं हो सकता। यह बातें आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल उस समय बोली जब उन्होंने ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर ईटा स्थित महर्षि पाणिनि वेद वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल के लिए समहू की तरफ से खाद्ध सामग्री भिजवाई। कॉलेज ऑफ लॉ, कॉलेज ऑफ फार्मेंसी, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक, कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, और कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की अनेक फैक्लटी और स्टाफ ने गुरूकुल में जाकर इस सूखे खाद्धान का वितरण किया। इस दौरान कॉलेज की तरफ से गुरूकुल पहुंचे अनेक छात्रों ने भी वैदिक साहित्य और गुरूकुल शिक्षा पद्धति के बारे में जाना। खाद्धान वितरण के समय गुरुकुल संस्थापक आचार्य रवि कांत दीक्षित ने कहा कि आईआईएमटी कॉलेज की तरफ से आटा, दाल, चीनी चावल, तेल सहित कई दैनिक उपभोग की वस्तुएं भेट की गई और समूह की तरफ से पहले भी इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं। कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक के डॉयरेक्टर उमेश कुमार के नेतृत्व इस कार्य को सफलतापूर्वक किया गया।
डॉ. मयंक अग्रवाल