प्रधानमंत्री की रैली में सपा नेताओं का हुडदंग

प्रधानमंत्री की रैली
अनुराग दुबे : देश में आने वाले दिनों में पांच राज्यों में लोकतंत्र का महापर्व यानि चुनाव है। चुनावी गली का माहौल गरम हो गया है। एक दुसरे के उपर आरोप प्रत्यारोप जारी है। इन दिनों कुछ नेताओं के मुंह से आग से भी गरम तीखे बोल निकल रहे हैं। हमेशा की तरह ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन के असस्द्दुदीन ओवैसी भी अपना किस्मत इस चुनावी रण में अजमा रहे हैं। ओवैसी हमेशा की तरह अपने चुनावी जुमलेबाजी से सुर्खीयों में रहते हैं। उनका हर एक जुमला मुद्दा बनता है। अभी सबसे अधिक उत्तरप्रदेश का चुनावी माहौल गरमाया है। तमाम चुनावी पार्टियां उत्तरप्रदेश के चुनावी रण में व्यस्थ हैं। उत्तरप्रदेश का चुनाव सबसे जायदा सुर्खीयों में रहता है क्योंकि सभी पार्टियां ये भली – भाँति जानती हैं कि “दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर गुजरता है”। सभी पार्टियां अपने सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार हैं। इस चुनावी रण में सपा को अपनी खोयी हुई जमीन वापस पानी है, तो बसपा को पुन: वापस आना है, बीजेपी को अपना सत्ता बचाना है। बीजेपी के सत्ता बचाने को लेकर पार्टी के तमाम दिग्गज नेता लगे पडे हैं। अमित शाह , राजनाथ सिंह , पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री सभी लोग अपना सर्वस्व समर्पण दिखाते हुए चुनावी ऱण में लागातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इस बीच कानपुर में प्रधानमंत्री की रैली थी। प्रधानमंत्री की रैली के दौरान सपा नेताओं के द्वारा रची गई एक षड्यंत्र सामने आई है। पांच सपा नेताओं ने कुछ लोगों को शराब पीलाकर प्रधानमंत्री की रैली में हंगामा खडा कर दिया। पांच सपा नेताओं के अलावा अंश, जितेंद्र, गौरव और अरुण के नाम सामने आए हैं। अंश व जितेंद्र गिरफ्तार हो चुके हैं, अन्य दो फरार हैं। ये लोग सपा नेता निकेश के परिचित है। उसी ने मंगलवार की सुबह इन चारों को बुलाया था।