पीएम फसल बीमा योजना का पहला बजट हुआ हस्तांतरित

पीएम मोदी किसान बीमा योजना

पीएम मोदी किसान बीमा योजना

पीएम फसल बीमा योजना को लागू करने वाली कंपनियो ने महाराष्ट्र के किसानों को क्षति पहुंची फसलों का भुगतान शुरु कर दिया है। इस सप्ताह के अंत तक राज्य के 29.92 लाख किसानों के खातों में 1770 रुपए की धनराशि आवंटित की जाएगी। कृषि आयुक्त धीरज कुमार ने कहा कि छूटे हुए किसानों के खातों में अहले सप्ताह के बजट से पैसा आवंटित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, फसल क्षतिग्रस्त होने के कुल 47.61 दावे प्राप्त हुए थे। दावों के अतिरिक्त भी किसानों को लाभ मिलने की संभवता जताई गई है। महाराष्ट्र में मानसून जुलाई और अगस्त में बेहद खराब रहा है। अत्याधुनिक बारिश औऱ मौसमी बदलाव ने फसल की दशा को बदल कर रख दिया। महाराष्‍ट्र कृषि आयुक्त के कार्यालय को मध्य-मौसम प्रतिकूलता के साथ-साथ स्थानीय आपदा दोनों के लिए फसल के नुकसान के लिए कुल 47.61 लाख दावे प्राप्त हुए थे। कुल दावों की राशि 2,750 करोड़ रुपये थी। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादा साहेब भूसे ने शीघ्र भुगतान करने की स्वीकृति दी है। राज्य के कई जिले बेहद गंभीरता से गुजर रहे है। कृषि मंत्री के मुताबिक, किसानों के बार-बार आवेदनों से औऱ सरकार के कड़े प्रयासों से बीमा कंपनियों ने इस सप्ताह से भुगतान करना शुरु कर दिया है। खबरों के अनुसार 10 दिसंबर तक 29.92 लाख लाभार्थियों को 1,770 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। बकाया राशि का भुगतान अगले सप्ताह तक किया जाएगा। पीएमएफबीवाई किसानों  फसल बीमा से जुड़ा जानकारी देता है। इसके तहत किसान प्रीमियम का एक छोटा सा हिस्सा चुकाते हैं, जबकि केंद्र और राज्य सरकार अधिकतम हिस्सा देती है। किसानों ने नुकसान के लिए दावों को ऑनलाइन या ऑफलाइन दर्ज किया जाता है, जिसके बाद दावों का भुगतान सीधे उनके खातों में किया जाता है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे