लेखपाल भर्ती के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता, जानिये इस रिपोर्ट में

आदित्य कुमार सिन्हा। उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। राज्य में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही लेखपाल के 7,882 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक UPSSSC अगले महीने लेखपाल के कुछ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। राज्य में लेखपाल के 7,882 पदों पर होने वाली भर्ती में उन्हीं अभ्यर्थियों को हिस्सा होने का मौका मिलेगा, जो 24 अगस्त को आयोजित हुई PET में शामिल हुए हैं।
आईए जानते है प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में कितना स्कोर करने वाले अभ्यर्थी लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। UPSSSC इसकी जानकारी जल्द ही अपने वेबसाइट पर साझा करेगी।
इन अभ्यर्थियों को होगा जबरदस्त फायदा :
राज्य में आयोजित हुई पिछली लेखपाल भर्ती में उन अभ्यर्थियों को छुट दी गई थी जिनके पास प्रादेशिक सेना में दो साल काम करने का अनुभव हो या जिनके पास NCC का ‘बी’ लेवल सर्टिफिकेट हो। इसलिए यह संभव है कि इस बार की लेखपाल भर्ती में भी उपरोक्त योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों को कुछ छुट मिल सकती है। इस संबंध में अभी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही मिल पाएगी।
किन परिस्थितियों में मिलेगी छुट :
यूपी में लेखपाल की यह भर्ती काफी समय बाद निकल रही है,ऐसे में यह संभव है कि इसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या के बीच दो अभ्यर्थियों के मार्क्स का समान होना आम बात है। ऐसी स्थिति में सफल अभ्यर्थी के चयन के लिए अभ्यर्थियों की कई स्तर पर तुलना की जाती है और फिर सफल अभ्यर्थी का चयन किया जाता है। लेखपाल भर्ती में अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है,तो सफल अभ्यर्थी के चयन के लिए ऊपर दिए गए एक्स्ट्रा क्वालिफिकेशन रखने वाले अभ्यर्थियों को छुट दी जा सकती है।