झारखंड – छात्रा ने लगाया शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप जमकर हुआ हंगामा

झारखंड में छात्रा के साथ अध्यापक ने की छेड़छाड़
दीपक – झारखंड के लातेहार सदर थाना क्षेत्र के इचाक गांव में अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। राजकीय विद्यालय के शिक्षक पातरिस उरांव पर स्कूल की ही एक नाबालिग छात्रा ने आरोप लगाया है। पीड़िता 8वीं कक्षा की छात्रा है और उसने मामले को लेकर सदर थाने में शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। मामला सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता मंगलवार की सुबह को विद्यालय की साफ-सफाई कर रही थी। उसी दौरान शिक्षक उसके पास आए और उसके साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा वहां से किसी तरह भागकर अपने घर पहुंची और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद गुस्साए परिजन और अन्य ग्रामीणों को लेकर विद्यालय पहुंच गए। परिजनों के स्कूल पहुंचने के बाद जमकर हंगामा भी हुआ।
हिरासत में आरोपी शिक्षक
परिजन और ग्रामीण विद्यालय से आरोपी शिक्षक को पकड़कर अपने साथ सदर थाना ले जाने लगे। ग्रामीणों ने आरोपी को थाना प्रभारी को सौंप दिया।