सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की ऑप्शनल परीक्षाएं कल से शुरू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑप्शनल और कंपार्टमेंट परीक्षाएं कल यानी कि 25 अगस्त 2021 से शुरू हो रही हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं के उन छात्रों के लिए ऑफ़लाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है जो जुलाई 2021 में जारी अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं। अब इनकी परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलेंगी।
वहीं, कक्षा 10वीं के छात्रों की परीक्षा को लेकर जारी किए गए केलेंडर के अनुसार पहले इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का पेपर होगा उसके बाद अन्य विषय़ों की परीक्षाएं होंगी जो कि गणित पर समाप्त होंगी। इन परीक्षाओं के परिणामों को सितंबर के अंत तक जारी कर दिया जाएगा।
गौरतलब है, कोरोना काल में परीक्षाओं के आयोजन के चलते बोर्ड ने इस संबंध में कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। छात्रों को परीक्षा समय से कम से कम 1 घंटे पहले अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा।

About Post Author

आप चूक गए होंगे