यूपी में 11 महीने बाद खुले प्राईमरी के स्कूल, दोस्तों से मिलकर चहक उठे छात्र

उत्तर प्रदेश में आज से प्राइमरी स्कूल भी खोल दिए गए हैं। इससे पहले कक्षा 6 से आठवीं तक के स्कूल खोले गए थे। वहीं सरकार द्वारा स्कूलों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों को कहा गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का खासतौर पर ख्याल रखें।11 महीने बंद रहे स्कूलों में जब सोमवार को बच्चे पहुंचे तो अपने दोस्तों से मिलकर चहक उठे। स्कूलों ने भी बच्चों का स्वागत करने के लिए पहले से ही तैयारियां कर रखी थीं। कई स्कूलों में केक काटा गया तो कई जगहों पर बच्चों पर पुष्प वर्षा की गई। कक्षाओं को गुब्बारों से सजाया गया था। बच्चों का स्वागत करते हुए शिक्षक भी खुश नजर आए। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया और थर्मल स्कैनिंग व मास्क को ठीक से पहनने के बाद ही उन्हें कक्षाओं में प्रवेश दिया गया।