पहलगाम में आतंक का तांडव, 28 लोगों की मौत, घटना स्थल का गृहमंत्री करेंगे दौरा

रितु

(ग्रेटर नोएडा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस  घटनाह में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, और विशेष रूप से पर्यटन स्थलों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस हमले पर गहरा शोक जताते हुए कहा, “उषा और मैं पहलगाम में हुए इस दर्दनाक आतंकी हमले से स्तब्ध हैं। भारत और उसके लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं।” उन्होंने ट्वीट के माध्यम से भारतीयों के साथ अपनी एकजुटता दिखाई।

केंद्र और राज्य सरकार की सक्रियता

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस घटना की विस्तृत जानकारी दी। राजभवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और भविष्य में इस तरह के हमलों को रोकने पर गहन चर्चा की गई।

श्रीनगर के स्थानीय लोगों ने मक्का मार्केट में मोमबत्तियां जलाकर आतंक के खिलाफ शांति मार्च निकाला। प्रदर्शन के दौरान मार्केट महासचिव फैयाज अहमद भट्ट ने कहा, “यह हमला मानवता के खिलाफ है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं।”

गृहमंत्री अमितशाह ने श्रीनगर पहुंचकर, राज भवन में सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की।

 वह हमले में घायल लोगों से मिलने अस्पताल जाएंगे और कल सुबह घटनास्थल पहलगाम का दौरा करेंगे, ताकि हालात की सीधे समीक्षा की जा सके।

About Post Author

आप चूक गए होंगे