आईआईएमटी में धूमधाम से मना लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व

राजतिलक शर्मा
(ग्रेटर नोएडा) शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों ने लोहड़ी जलाकर अग्नि की परिक्रमा की गई। कार्यक्रम में पंजाबी लोकगीत और भांगड़ा और अन्य कलाएं प्रस्तुत कर माहौल आनंदमय हो गया। मकर संक्रांति को देखते हुए खिचड़ी परोसी गई साथ ही स्टाफ ने मूंगफली, रेवड़ी व पॉपकॉर्न आदि का आनंद भी उठाया। इस दौरान कॉलेज समूह के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. अंकुर जौहरी ने कहा कि लोहड़ी पर्व पंजाबी रीति रिवाज, एकजुटता, सौहार्द, पवित्रता के मूल्यों को विकसित कर का त्यौहार है। यह त्योहार नई फसल के आगमन का प्रतीक है। मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने और गरीबों को दान करना पुण्य का काम माना जाता है। इस मौके पर कॉलेज समूह के सभी डायरेक्टर,डीन, एचओडी सहित स्टाफ और अनेक छात्र मौजूद रहे।