वीकेंड पर फ्री हो तो देखें ये फिल्म, ट्विस्ट को देखकर रहे जाएंगे दंग

साउथ इंडिया की क्राइम थ्रिलर मूवी के अगर आप शौकीन हैं तो आपको 2017 में आई विक्रम वेधा नाम की मूवी देखनी चाहिए। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.4 की रेटिंग मिली है। यह फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। इसी के साथ एक्टर्स ने भी लाजवाब एक्टिंग करी है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी की बात करें तो बेहद ही बेहतरीन है। एम. माधवन ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। कहानी की बात करें तो शहर में बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाता है और उनको एम. माधवन (विक्रम) लीड करता है। फिल्म के विलेन, जिसका किरदार इस फिल्म में विजय सतुपती(वेधा) ने निभाया है, उसे पकड़ने की कोशिश करता है। मगर हर बार वेधा विक्रम को कहानी सुना कर बचा लेता है। फिल्म के दौरान आपके मन में कई सवाल आएंगे जिनके जवाब आपको मूवी के अंत में मिल जाएंगे। यह फिल्म आपको यूट्यूब पर विक्रम वेधा के नाम से हिंदी में मिल जाएगी।