दर्शकों की चहेती दयाबेन शो में करेंगी जल्द वापसी, सोनी टीवी ने दी जानकारी

सोनी टीवी के सबसे पुराने और पसंदीदा शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की लीड कैरेक्टर दयाबेन एक बार फिर दर्शकों को हँसाने के लिए जल्द ही वापसी करेंगी। दरअसल, दिशा वकानी (दयाबेन) ने साल 2017 में शो से मैटरनिटी लीव ली थी, जिसके बाद से वो टीवी स्क्रीन पर नज़र नहीं आईं हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शो में दोबारा नज़र आने से इनकार भी किया था।
मालूम हो, सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की एक क्लिप शेयर की है। इस वीडियो में पूरा सीरियल एनिमेटेड अंदाज़ में नज़र आ रहा है। इसके साथ ही कैप्शन लिखा, “वीसुपर की रोमांचक खबर!! यहां प्रोमो का पहला एक्सक्लूसिव लुक दिया गया है @तारक मेहता का उल्टा चश्मा #टप्पू #जेठालाल #दया #बापूजी।”
दर्शकों को यह शो अब एनिमेटेड अंदाज़ में नज़र आएगा। इसमें टप्पू, बापूजी, जेठालाल, दयाबेन और शो के अन्य कलाकार भी नज़र आएंगे। इसका प्रोमो वीडियो भी साझा कर दिया गया है।
गौरतलब है, शो के प्रोड्युसर नीला असित मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मेरे शो को 13 साल हो गए है। मेरा ये एक सपना था कि बच्चों के लिए हम एनीमेशन के रूप में इस शो को लाएं। मैं बहुत समय से सोच रहा था मेरे शो का एनिमेटेड वर्जन लाने का वो भी खासकर बच्चों के लिए। ये सपना हमारा सोनी ये चैनल के एसोसिएशन के साथ पूरा हुआ।”