आज से शुरू होगा खतरों का खेल: खतरों के खिलाड़ी सीजन 10

फ़िल्म जगत के जाने-माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी का दिल दहला देने वाले स्टंट पर आधारित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 आज से कलर्स पर शुरू होने वाला है। पिछले काफी समय से ‘खतरों के खिलाड़ी’ सिजन 10 को लेकर रोहित शेट्टी सुर्खियों में रहे हैं। इसके अलावा इस शो से लगातार फोटो और प्रोमो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए है। इस बार इस रियलिटी शो की शूटिंग बुल्गारिया में की जा रही है। बता दें कि इस बार भी इस शो को डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। रोहित शेट्टी इस शो को छठी बार होस्ट कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी कंटेस्टेंटस को खतरनाक खतरों से जूझना पड़ेगा। इसी के साथ यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि इस बार रोहित शेट्टी कौन से नए खतरों से खिलाड़ीयों के होश उड़ाएंगे ?
इन 10 सेलेब्रिटीज का होगा खतरों से सामना-
करण पटेल, करिश्मा तन्ना, अमृता खानविलकर, तेजस्वी प्रकाश, बलराज सयाल, धर्मेश, शिविन नारंग, रानी चटर्जी, आरजे मलिष्का और अदा खान।