आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्रों ने संस्था को दिया 2.25 करोड़ रूपये का अनुदान

IIT खड़गपुर को पूर्व छात्रों व उनके परिवारों से 2.25 करोंड़ रुपये की धनराशि अनुदान दी गई है। इस धनराशि का उपयोग आगामी सेमेस्टर में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए किया जाएगा। आर्थिक रुप से कमज़ोर विद्यार्थियों को संस्थान इस अनुदान राशि से मदद पहुँचाएगा। बता दें, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर वीके तिवारी ने बताया कि संस्थान को पूर्व में पढ़े 8 छात्रों व उनके परिवारों से यह अनुदान प्राप्त हुआ है। इसका उपयोग विशेषकर रसायन शास्त्र एवं इंजीनियरिंग के विभिन्न विभागों में स्नातकोत्तर तथा परास्नातक के विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता के लिए किया जाएगा। संस्थान द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अनुदान में मिली संपूर्ण धनराशि में से 65 लाख रुपये सिर्फ छात्राओं की मदद के लिए आवंटित किये जाएंगे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे