एंटीलिया मामले के तार तिहाड़ में बंद आतंकी से जुड़े, पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया फोन

मुकेश अंबानी के घर के सामने विस्फोटक रखने वाले ने जिस फोन से मेसेज किया था उस फोन की लोकशन तिहाड़ जेल से मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने सर्च ऑपरेशन के दौरान इस फोन को तिहाड़ जेल के बैरक नंबर 8 में बंद आईएम के आतंकी तहसीन अख्तर से बरामद किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि, इसी फोन से वह टेलीग्राम ऑपरेट किया जा रहा है जिससे एंटीलिया के सामने विस्फोटक रखने की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि, फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। बता दें यह टेलीग्राम 26 फरवरी को दोपहर 3 बजे बनाया गया था। इसका उपयोग डार्क वेब का उपयोग करने के लिए किया जाता है।