अगले चार दिनों तक रहेंगे बैंक बन्द, जल्द करलें काम

यह महीना वित्तीय वर्ष का आखरी महीना है। जिस वजह से कई लोगो के बैंक से जुड़े काम बने ही रहते हैं। कई बिजनेस के अकाउंट्स को भी बंद करना होता है। ऐसा में अगर आपका कोई भी बैंक को ले कर काम है तो 10 मार्च को करा ले। 11 मार्च को शिवरात्रि के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा। यह जानकारी आरबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर जारी की है। जिसके बाद 13 मार्च से 16 मार्च तक सभी बैंकों की लगातार छुट्टी रहेगी। 13 मार्च दूसरे शनिवार की छुट्टी रहेगी और 14 मार्च को दूसरे रविवार की छुट्टी रहेगी। इनके बाद 15 और 16 को हड़ताल बुलाई गई है। अगर 15 और 16 को हड़ताल होती है तो इन दोनों दिनों को भी बैंक बन्द रहेंगे। इसी बीच 12 मार्च को बैंक खुले होंगे। लगातार पड़ रही छुट्टी के चलते हो सकता है कि 12 मार्च यानी शुक्रवार को बैंक में काम ही कर्मचारी नजर आएं।