डांस इंडिया डांस के बाद एक और टीवी शो में नज़र आएंगी बेबो
बेगम करीना कपूर खान अब एक और टीवी शो जज के रूप में नजर आएंगी। करीना को अपने काम से काफी देशों में आना जाना पड़ता है और वह अपने काम को लेकर काफी सीरियस भी रहती हैं। करीना ने अपना टीवी डेब्यू डांस इंडिया डांस से किया और वह इसे काफी एन्जॉय कर रही हैं।
बता दें कि सैफ अली खान अभी कोई भी शो या मूवी के चर्चे में नहीं हैं, परंतु उनकी बेगम अपने टी वी डेब्यू के बाद काफी उत्साहित है।
लगता है करीना की दोस्त मलाइका अरोरा जिसने टीवी शो से अपना काफी नाम कमाया है अब उनके कॉम्पटीशन में आ चुकी हैं।
साथ ही यह ख़बर भी आ रही थी कि करीना को शो के लिए सबसे ज्यादा पैसे दिए जा रहे हैं। इस बारे में करीना ने कहा कि उन्हें वो सब मिल रहा है जो वह डिज़र्व करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब किसी अभिनेता को इतने पैसे मिल सकते हैं तो फिर किसी अभिनेत्री को मिलने में कोई बड़ी बात नहीं है। उन्हें 3 करोड़ मिल रहे हैं।