वाराणसी में बीजेपी कार्यकर्ता की गुलाल-अबीर को लेकर हत्या, हमले में परिवार के चार लोग भी गंभीर रूप से घायल

वाराणसी चौबेपुर इलाके में गुलाल लगाने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और सीओ पिंडरा ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करी जाएगी। चौबेपुर क्षेत्र के बराई गांव के लोगों का कहना है कि विवाद रंग डालने को लेकर हुआ। कहासुनी के कुछ समय बाद 20 से 25 लोग गुट बनाकर पीड़ित राजू राजभर के घर आकर गाली-गलौच करने लगे। राजू राजभर द्वारा गाली-गलौच की वजह पूछने पर लोगों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में राजू की मौत हो गई साथ ही उसके परिवार के चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाला व्यक्ति इस समय बराई गांव का बीडीसी था और बीजेपी का कर्मठ कार्यकर्ता था। दूसरी तरफ पर सूबे के मंत्री अनिल राजभर चौबेपुर कस्बे में तीन घंटे बैठकर परिवार को ढांढस बंधाया और पुलिस को घटना में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।