बेटा ने 76 वर्षीय बूढ़ी मां को जड़ा थप्पड़, मौके पर बुजुर्ग की मौत

राजधानी दिल्ली से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर दिया। यहां एक शख्स ने अपनी 76 वर्षीय बूढ़ी मां को मामूली विवाद के दौरान इस कदर थप्पड़ मारा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद कलयुगी बेटे ने बिना पुलिस को बताए अंतिम संस्कार भी कर डाला। लेकिन सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया। बता दें, राजधानी दिल्ली के सेवक पार्क स्थित कॉलोनी में रणबीर अपनी पत्नी और मां के साथ रहता है। उसके मकान में रह रहे किराएदारों से पार्किंग को लेकर उसका विवाद चल रहा था जिसको लेकर किराएदार महिला ने पुलिस को सोमवार को सूचना भी की थी। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही विवाद सुलझ चुका था और महिला ने किसी भी कार्यवाही से इनकार भी कर दिया था। उधर इस घटना के बाद रणबीर और उसकी पत्नी अपनी मां अवतार कौर से झगड़ा करने लगे, देखते ही देखते गर्मा-गर्मी इस कदर बढ़ गई कि रणबीर ने अपनी मां के जोरदार थप्पड़ रसीद दिया। जिसके बाद 76 वर्षीय बुजुर्ग जमीन परह गिर पड़ी और बेसुध हो गई। परिजनों द्वारा उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उनको चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घर लौटते ही दोनों ने बिना पुलिस को सूचना किये बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर डाला। गौरतलब है, सोशलर मीडिया पर इस घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।