दादरी में ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत

दादरी में ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत

दादरी में ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा में सोमवार को ट्रेन से जुड़े दो हादसे हुए हैं। जिनमें दो लोग ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। एक हादसा दादरी और दूसरा सूरजपुर इलाके में हुआ। पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली  कि रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई है। मरने वाले व्यक्ति की उम्र 35 के करीब है। उन्होंने आगे बताया कि ट्रेन की टक्कर से मृतक का सर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पैर घुटने से अलग हो गया। वहीं दूसरी तरफ सूरजपुर के थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह का कहना है कि सुबह के समय हरियाणा के रहने वाले 61 वर्षीय ओमप्रकाश की मौत ट्रेन से गिरने से हो गई। अवधेश सिंह ने आगे बताया कि ओमप्रकाश बिहार के दरभंगा से दिल्ली के लिए ट्रेन से आ रहे थे। घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

About Post Author

आप चूक गए होंगे