भारत और श्रीलंका के तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में हो सकते हैं कई बदलाव, युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है, जहां भारत और श्रीलंका के बीच 3 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। भारत की युवा टीम ने सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार 23 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा। सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में जीत के बाद इस मुकाबले में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं और कई युवा खिलाडियों को एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार खेलने का मौका मिल सकता है।
देवदत्त पडिक्कल और नीतिश राणा कर सकते हैं डेब्यू
पृथ्वी शॉ ने सीरीज में अबतक काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इसलिए तीसरे मुकाबले में उनको आराम दिया जा सकता है और शिखर धवन के साथ देवदत्त पडिक्कल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। प्लेइंग इलेवन दूसरा बदलाव मनिष पाण्डेय की जगह देखने को मिल सकता है क्योंकि उनको दोनो मुकाबलों में मौका मिला और उन्होंने कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करके नहीं दिखाया। इसलिए उनकी जगह पर टीम में नीतिश राणा को शामिल किया जा सकता है।

About Post Author