छोटी गाड़ियों में मारुति सुजुकी ऑल्टो की है भारी मांग

ऑल्टो
छाया सिहं। सब जानते हैं कि मारुति सुजुकी वैगनआर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। यह कई बार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। लेकिन, सितंबर महीने में वैगनआर दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। जबकि पहले नंबर पर ऑल्टो पहुंच गई. यानी, सितंबर में Maruti WagonR से ज्यादा Maruti Alto की डिमांड रही। मारुति ऑल्टो की कुल 24,844 यूनिट्स बिकी जबकि वैगनआर की कुल 20,078 यूनिट बिकी हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो की कीमत
मारुति की ऑल्टो रेंज में दो मॉडल हैं, एक ऑल्टो 800 और दूसरा ऑल्टो के10, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। ऑल्टो800 की कीमत 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है जबकि ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के इंजन ऑप्शन
ऑल्टो 800 में 0.8-लीटर, 3-सिलेंडर, बीएस6 पेट्रोल इंजन मिलता है। पेट्रोल पर यह 48 पीएस पावर और 69 एनएम टॉर्क जबकि सीएनजी पर 41 पीएस पावर और 60 एनएम टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) मिलता है।
वहीं, ऑल्टो के10 में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें फिलहाल सीएनजी का ऑप्शन नहीं मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और एएमटी गियरबॉक्स (ऑप्शनल) आता है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के फीचर्स
ऑल्टो 800 में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलैस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, ऑल्टो के10 में भी सभी फीचर्स के साथ और भी कई फीचर्स मिलते हैं। ऑल्टो के10 में डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम्स मिलते हैं।