सात साल के IPL करियर में पहली बार पीछे से उखड़े पंत के स्टंप

पंत
अनुराग दुबेः खेल प्रेमियों के लिए IPL भारत का त्योहार है। यहां बड़े-बड़े क्रिकेट के दिग्गज एक दूसरे से टकराते हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। इन दिनों आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है। सभी टीमें एक दूसरे को पछाड़कर अंक तालिका में टॉप पर जाना चाहती हैं। इस बार 5 बार की चैंपियन मुंबई और 4 बार की चैंपियन चेन्नई अंक तालिका में सबसे नीचले पायदान पर है। साथ ही पंजाब, कोलकत्ता, हैदराबाद, ये टीमें प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी हैं। इन टीमों को कोई चमत्कार ही प्लेऑफ में ले जा सकता है। गुजरात सबसे अधिक अंक के साथ प्लेऑफ को क्वालीफाई कर चुका है। इसे अब एलिमिनेटर मैच खेलना है। बीते सोमवार को पंजाब और दिल्ली के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पंत की दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए । डेविड वॉर्नर आठ साल के बाद पहली बार पहली ही गेंद पर आउट हुए। लियाम लिविंगस्टम के पहली ही गेंद पर वॉर्नर गोल्डेन डक के शिकार हो गए। IPL के इतिहास में लिविंगस्टम तीसरे ऐसे स्पीनर बने जिसने पहली बॉल पर किसी बैट्समैन को चलता किया। इतना ही नही ऋषब पंत भी अपने सात साल के IPL करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए। पंत का सबसे बड़ा स्कोर 128 रन का है। पंत को अब तक सबसे अधिक बुमराह ने मैदान से बाहर किया है। दिल्ली और पंजाब के बीच खेले गए इस निर्णायक मैच में दिल्ली ने पंजाब को हराकर, पंजाब के प्लेऑफ के सपने को तोड़ दिया। दिल्ली के शार्दुल ठाकुर और मिशेल मार्स के गेंदबाजी ने पंजाब की मिडिल ऑर्डर की कमर को तोड़ दिया। पंजाब के हारने का मुख्य कारण पंजाब की लगातार फ्लॉप बल्लेबाजी क्रम है। जो कि पिछले सभी मैचों में देखने को मिला है। साथ ही इस हार के बाद पंजाब का प्लेऑफ में जाने का रास्ता लगभग बंद हो चुका है।