Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

8 एमपी कैमरे व 5,000 एमएएच बैटरी साथ Realme C11 लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

रियलमी सी11 रियलमी का पहला फोन होगा जो कि मीडियाटेक या फिर क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस नहीं होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस फोन में यूनिसोक SC9863 प्रोसेसर दिया है। रियलमी सी11 में मौजूद है सिंगल रियर कैमरा
रियलमी सी11 यूनिसोक SC9863 प्रोसेसर से हो सकता है लैस फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच व 60 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है 5,000 एमएएच बैटरी व 8 एमपी कैमरे साथ रियलमी सी11 लॉन्च
फोन में आयरन ग्रे और लेक ब्लू कलर ऑप्शन रियलमी सी11 स्मार्टफोन को रूस और फिलीपींस की ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह मॉडल पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी सी11 स्मार्टफोन का बदला हुआ वेरिएंट है। रियलमी सी11 फोन 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और यूनिसोक प्रोसेसर से लैस है। यह रियलमी का पहला फोन होगा जो कि मीडियाटेक या फिर क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस नहीं होगा। रियलमी सी11 (2021) फोन में रियलमी सी20 जैसी कई समानताएं, इन फोन का कैमरा सेटअप एक जैसा है। हालांकि, रियलमी सी11 और रियलमी सी20 दोनों ही फोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस हैं। रियलमी सी11 फोन फिलहाल कंपनी की रूस और फिलीपींस की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन यह फोन रूस में अली एक्स्प्रेस पर और फिलीपींस में लजादा वेबसाइट पर लिस्ट है। फिलीपींस में इस फोन की कीमत पीएचपी 4990 (लगभग 7,600 रुपये) है, जो कि 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट है। रियलमी सी11 (2021) खासियत की बात करें, तो रियलमी सी11 (2021) फोन एंड्रॉयड 11 आधारित रियलमी यूआई 2.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच व 60 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है। लजादा व अली एक्स्प्रेस वेबसाइट पर फिलहाल फोन के प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी गई है इसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी। फोटो व वीडियो के लिए आपको रियलमी सी11 (2021) फोन में रियलमी सी20 जैसा कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें सिंगल 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 48 घंटे तक का स्टैंडबाय प्रदान करती है। फोन में 10 वॉट चार्जिंग भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है।

Exit mobile version