नोएडा में 5 से 6 घंटे बिजली की कटौती, बार-बार लाइट जाने से लोग परेशान

निशू सिंह

(ग्रेटर नोएडा) बढ़ती गर्मी के कारण लोगों को बिजली की कटौती ने परेशान कर रखा है। इस समय नोएडा के अधिकतर सेक्टरों में बिजली की सप्लाई मांग के अनुरूप नहीं मिल रही है। जिसके कारण लोग बिजली विभाग के खिलाफ सड़कों पर नारेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में बार-बार लाइट काटने से लोग बहुत परेशान है। लोगों का कहना है कि नोएडा  को नो पावर कट जॉन का दर्जा मिला है इसके बावजूद भी बिजली विभाग वाले कई-कई घंटे बिजली की कटौती कर रही है। वहीं एनपीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि शहर में बिजली की मांग अधिक बढ़ गई है। जिसका पप 1600 मेगावाट रहता था, अब वह बढ़कर 2200 मेगावाट हो गया है जिस वजह से लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि शहर में जो बिजली के लाइन बिछाई गई है। वह तीन दशक पुरानी है। उस तार की कैपेसिटी 900 मेगावाट तक की है। इसलिए तार पर ज्यादा लोड डालने से एमबीसी केवल ट्रांसफार्मर में आग लगने की संभावना हो जाती है।  

इसलिए लोकल फाल्ट और लो वोल्टेज की समस्या हो रही है। जिस वजह से शटडाउन और बार-बार पावर कट करना पड़ रहा है। इसलिए लोगों को भीषण  गर्मी का सामना करना पड़ रहा है ।

About Post Author

आप चूक गए होंगे