कोरोनावायरस के आतंक के बीच एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन टीकाकरण शुरू होने वाला है। इससे कुछ समय पहले ही एक अच्छी खबर सामने आई है। कोविडशील्ड वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ने अपनी वैक्सीन के दाम घटा दिए हैं। एस आई आई सीईओ अदार पूनावाला ने इस फैसले की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से सबको दी। पूनावाला ने कहा कि लोगों के हित को देखते हुए वे वैक्सीन के दाम घटाने के लिए तैयार हैं और अब कोविडशील्ड वैक्सीन का दाम 400 रुपए की जगह 300 रुपए ही होगा।
उन्होंने ये भी बताया कि वैक्सीन के नए दाम तुरंत से ही प्रभावी होंगे जिससे राज्य सरकारों को हजारों करोड़ रुपए की बचत होगी। अदार पूनावाला ने कहा है कि इस फैसले के बाद ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा सकेगी जिससे अमूल्य जीवन बचेगा।
400 से घटकर 300 हुए कोविडशील्ड वैक्सीन के दाम, एसआईआई सीईओ ने दी जानकारी
