वर्ष 2011 में आज ही के दिन महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में श्रीलंका की टीम को हराकर भारत ने वर्ल्ड कप जीता था। इस एतिहासिक मैच में भारतीय टीम के कप्तान धोनी ने छक्का मारकर मैच जिताया था। 2011 वर्लड कप की दसवीं सालगिरह को याद कर युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा करते हुए भारतीय टीम को इस शानदार जीत की बधाई दी। इस मौके पर युवी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गैरी क्रिस्टन को धन्यवाद कहा। वहीं, यूवी ने वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी व अन्य खिलाड़ियों का नाम लेते हुए पूरी टीम को जीत की शुभकामनाएं दी।
उधर, वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से भारतीय टीम की फोटो साझा करते हुए 2011 वर्ल्ड कप की जीत को याद किया।
बता दें, इस मौके पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय टीम के अथक प्रयास की सराहना करते हुए 2011 वर्ल्ड की शानदार जीत की सालगिरह पर बधाई दी।
2011 वर्ल्ड कप जीते भारत को हुए दस साल, युवराज, सहवाग और सचिन ने दी बधाई
