16 मार्च को लॉन्च होगा रेडमी नोट 10, कीमत रहेगी 13,999

रेडमी अपने नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 10 को 16 मार्च को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। फोन की कीमत को 13,999 ₹ तक का रखा गया है। फोन की बैटरी 5000 एम ए एच की है। यह फोन आप अमेजॉन पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है। 16 मार्च को 12 बजे के बाद से इसकी सेल शुरू हो जाएगी।
बात करे इस फोन के फीचर्स की तो इस फोन का कैमरा 48एमपी क्वॉर्ड कोम है जिस पर गोरिल्ला ग्लास का कवर होगा। साथ ही इसकी डिस्प्ले 16.33 इंच की है। इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 678 है। इस फोन में एंड्रॉयड 11 के साथ साथ एम आई यू आई का सपोर्ट भी होगा।