Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

दिनदहाड़े चलती बस में 16 यात्रियों को बनाया बंधक

साक्षी सक्सेना । राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े चलती बस में लोगों को अगवा कर लूटपाट का मामला सामने आया है, इस में बस चालक समेत चार आरोपियों ने सभी यात्रियों से लूटपाट की ।यह मामला शुक्रवार का है आरोपियों ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर मिनी बस खड़ी कर बाहर से आए लोगों को उसमें बैठा लिया ।बस में 16 लोग सवार थे सवारियों को बस चलने के कुछ देर बाद ही पता चल गया था कि उन्हे अगवा कर लिया गया है और उनसे लूटपाट शुरू कर दी है इसी बीच जिस भी यात्री ने विरोध करने की या बस से उतरने की कोशिश की आरोपियों ने उनकी जमकर पिटाई की यात्रियों का सफर 10 किलोमीटर का था जिसमें उनकी सांसे अटक गई थी उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह इस दुविधा से कैसे बाहर निकले क्योंकि सभी लोग अलग-अलग राज्यों से थे व सब एक दूसरे से अंजान थे इसी कारण सब एक जुट होकर इसका विरोध भी नहीं कर पा रहे थे चलती बस में लुटेरों ने हर एक शख्स से लूटपाट की , डेढ़ सौ रुपए से लेकर 2000 तक उनसे लूटे गए इससे पहले वे लूटपाट कर आसानी से बच निकलते पुलिस नें जीटी रोड पर उन्हें पिकेट चेकिंग के दौरान दबोच लिया । यात्रियों ने बताया कि आरोपी ने बस को स्टेशन के बाहर खड़ा कर रखा था और यात्री जहां जाने की उनसे बोल रहे थे वही का बोल कर उन्हें जबरन हाथ पकड़कर बस में बैठा रहे थे। चार आरोपी होने की वजह से कोई भी यात्री उनका विरोध नहीं कर पाया ,वह सभी लोग अलग अलग राज्य के थे ऐसे में उन्हें रास्ते की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी इसलिए वह आसानी से उनके बातों में आ गए और बस में बैठ गए एक यात्री ने यह भी बोला कि भारत की राजधानी दिल्ली जैसे शहर में ऐसे दिनदहाड़े लूटपाट का मामला हमें बहुत हैरान करता है।पुलिस ने बताया कि लूटपाट कर रहे तीन आरोपी पूर्वी जिले के गाजीपुर और खिचड़ी के रहने वाले हैं । जबकि एक आरोपी गाजियाबाद में रहता है पुलिस के मुताबिक अभी तक आरोपीयों का कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है लेकिन पुलिस फिंगर प्रिंट के जरिए उनका रिकॉर्ड खंगालने की कोशिश कर रहे है।

Exit mobile version