होली से पहले गैस उपभोक्ताओं को सरकार का तोहफा, 52 रूपये तक सस्ती हुई रसोई गैस

बढ़ती हुई महंगाई के बीच सरकार ने होली से पहले गैस उपभोक्ताओं को तोहफा दिया है। आज से गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 52.50 पैसे सस्ता हो गया है। पहले गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 893 रूपये 50 पैसे में मिलता था जो अब 841 रूपये में मिलेगा। बता दें कि प्रत्येक महीनें की एक तारीख को देश में रसोई गैस सिडिंडर की कीमतों में बदलाव होता है। वहीं पिछली महीनें 12 तारीख को इसमे बदलाव किया गया था। इस समय सरकार एक साल में प्रत्येक गैस कनेक्शन पर 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है।