हैदराबाद से आगरा जा रहा आम का ट्रक मध्यप्रदेश में पलटा, पांच प्रवासियों की मौत, 11 घायल

अनन्या सिंह,
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में पाठा गाँव के पास शनिवार आधी रात को एक ट्रक के पलट जाने से पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गए। नरसिंहपुर के जिला अधिकारी दीपक ने कहा आम से भरा ट्रक तेलंगाना से यूपी के आगरा जा रहा था। जिसमें ट्रक में दो ड्राइवर और एक कंडक्टर सहित कुल 18 लोग सवार थे। इन 18 में से दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु हो गई है। दो घायलों को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल के सिर में काफी चोट है तो दूसरे का हाथ टूट गया है। सिविल सर्जन डॉ अनीता अग्रवाल ने कहा, “उनमें से एक को तीन दिन से खांसी, जुकाम और बुखार है, इसलिए हम मृतक सहित सभी के सैंपल ले रहे हैं।”