Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

हिंदुस्तान टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार कपिल दत्ता की कोरोना संक्रमित होने के बाद हुई मौत

नोएडा के वरिष्ठ जर्नलिस्ट कपिल दत्ता की कोरोना संक्रमित होने के बाद शुक्रवार सुबह मौत हो गई। बता दें कि दत्ता तीन दशकों से गौतबुद्धनगर गाजियाबाद में रिपोर्टर के पद पर कार्यरत थे। करीब 10 दिन पहले वो वायरस की चपेट में आ गए थे। उनका दिल्ली के विमहांस अस्पताल में उपचार चल रहा था। बीते गुरुवार को उन्हें निमोनिया हुआ और आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। दत्ता की मौत से एनसीआर के सभी पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। नोएडा मीडिया क्लब ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मीडिया क्लब के महासचिव विनोद राजपूत ने बताया कि दत्ता की हालत में कुछ दिन पहले काफी सुधार आया था। डॉक्टरों ने कुछ दिनों में छुट्टी देने को कहा था। उनका कहना है कि दत्ता के जाने के बाद एनसीआर में पत्रकारिता के क्षेत्र में सुनसान सा लगने लगा है। दत्ता पीटीआई से भी जुड़े थे। दत्ता की उम्र करीब 65 वर्ष हो चुकी थी। जिला प्रशासन समेत सभी सामाजिक संस्थानों ने दत्ता को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-94 स्थित उनके निवास के पास कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतिम संस्कार किया गया। बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ हरिवंश चतुर्वेदी ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि दत्ता पत्रकारिता जगत में बड़ा नाम थे। उनकी लेखनी काफी प्रभावी होती थी।

Exit mobile version