Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

हरियाणा बोर्ड आज करेंगा 10वीं के परिणाम घोषित, इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के आधार पर मिलेंगे अंक

आज यानि कि शुक्रवार को हरियाणा शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित करेगा. हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने इस संबंध में घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बताया है कि हरियाणा क्लास 10 रिजल्ट 2021 तैयार कर लिया गया है। बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर नतीजे जारी करेगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटपर पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इस साल 10वीं कक्षा में कुल 318373 बच्चों ने आवेदन किया था। आवेदन करने वाले 11628 बच्चे ऐसे थे, जिनकी कंपार्टमेंट थी. इन सभी को बोर्ड पास करके प्रमोट करेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव ने बयान जारी करते हुए बताया, ‘शुक्रवार को दोपहर बाद 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. विद्यार्थियों को इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के नंबरों के आधार पर नंबर दिए जाएंगे।

Exit mobile version