Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

हत्या का डर दूर करने के लिए बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

राजतिलक शर्मा

दनकौर थाना क्षेत्र के इसेपुर गांव में तीन दिन पहले हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में इसेपुर गांव में अपने नाना-नानी के घर रहने वाले 17 साल के नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग आवारा किस्म का लड़का है। उसका पिता 13 साल पहले गांव से अचानक गायब हो गया। वहीं दो साल पहले उसकी मां की भी मौत हो गई। उसके बाद वह अपने नाना-नानी के घर इसेपुर आकर रहने लगा। गलत संगत में आने के कारण वह अक्सर जंगल में घूम-घूम कर तीतर पकड़ने लगा। राजेंद्र शर्मा ने कई बार उससे ऐसा करने से मना किया था जिससे वह नाराज चल रहा था। वहीं नाबालिग अपने मन से हत्या का डर खत्म करना चाहता था। इसके लिए वह तीन से चार लोगों की हत्या करना चाहता था।

इस दौरान उसे पता चला कि राजेंद्र के पास हमेशा 8-10 हजार रूपये रहते हैं। इनको लूटने के लिए उसने 75 वर्षीय राजेंद्र शर्मा की ईट और चाकू से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी को बुजुर्ग के पास से केवल पचास रूपये, मोबाइल और टार्च मिली। पुलिस ने टार्च, मोबाइल और हत्या में यूज होने वाले छूरे को आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नाबालिग अनपढ़ और जिद्दी किस्म का है। गांव में अक्सर छोटी-छोटी बातों पर मरने-मारने पर तैयार रहता था। नाराज होने के दौरान उसने कई बार अपने हाथों की नस को भी काट लिया था। अगर इसको सही समय पर नहीं पकड़ा जाता तो वह किसी के लिए भी खतरा बन सकता था।

Exit mobile version