स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की बिगड़ी तबीयत, पानीपत के अस्पताल में भर्ती

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा का काफिला मंगलवार के दिन जैसी ही पानीपत के समालखा पहुंच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। चक्कर और सिर दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में उन्हें पानीपत के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार नीरज को करीब तीन दिन से बुखार आ रहा था। कोविड़ टेस्ट उनका निगेटिव आया है। नीरज के अस्पताल जाने के बाद कार्यक्रम को रोक दिया गया। बता दें कि नीरज को ओलंपिक में जीत हासिल कर घर वापसी के बाद गले में खरास और बुखार की समस्या बनी हुई है। बता दें कि तबीयत बिगड़ जाने के कारण नीरज ने हरियाणा सरकार के आयोजित सम्मान समारोह में अनुपस्थित रहे। सीएम सम्मान समारोह में नीरज सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े थे।

About Post Author

आप चूक गए होंगे