Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का कार्य नवंबर तक पूर्ण होने की उम्मीद

काफी लंबे वक्त से चल रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का कार्य इस वर्ष नवंबर माह तक पूर्ण होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस प्रोजेक्ट की महत्वता इसलिए भी है क्योंकि गणतंत्र दिवस को होने वाली परेड नवनिर्मित राजपथ पर होगी। इस मामले में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के रिडिवेलपमेंट का काम इसी साल नवंबर तक पूरा करने की कवायद जारी है।
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू प्रोजेक्ट का कार्य संतोषजनक तरीके से चल रहा है। नागरिकों को ऐसा एवेन्यू मिलने वाला है जिस पर उन्हें गर्व होगा।
आर्टिफिशयल तालाबों पर होगा बारह पुलों का निर्माण
खबरों के मुताबिक, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का कार्य ज़ोरों पर है। इस रिडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत कई अंडरपास, भूमिगत ब्लॉक और पार्किंग की उचित व्यवस्था जैसे तमाम चीज़ों पर काम चल रहा है। केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रायलय के एक अधिकारी ने बाताया कि यहां आर्टिफिशियल तालाबों पर बारह पुलों का निर्माण किया जा रहा है।

Exit mobile version