Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सुप्रीम कोर्ट विकास दुबे एनकाउंटर मामले में जांच के लिए पैनल के गठन पर कर सकता है विचार

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर की गई थी कि कोर्ट अपनी निगरानी में सीबीआई से इन मुठभेड़ की जांच करें। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने कहा है कि वह विकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर और आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश के नेतृत्व में एक पैनल के गठन पर विचार कर सकता है। वहीं सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह दुबे और उसके साथियों के साथ हुई मुठभेड़ को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं उसके बारे में स्थिति रिपोर्ट दायर करेगा। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी। मालूम हो कि पिछले दिनों विकास दुबे के घर छापा मारने गई पुलिस टीम पर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हमला कर दिया था। जिसमें सीओ सहित आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए। इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर विकास दुबे के पांच साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया।

Exit mobile version