Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सीबीएसई शिक्षा विभाग में निकल रही है विभिन्न पदों पर भर्ती

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education- CBSE) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। ये सभी पद इंडिया कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन के आधार पर भरे जाएंगे। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सीबीएसई के ऑफ़िशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर विजिट करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर, 2019 है।
आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू हो चुकी है। इस आवेदन के जरिए कुल 357 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें असिस्टेंट सेक्रेटरी के लिए 14 पद, असिस्टेंट सेक्रेटरी (आईटी) के लिए 7 पद, एनालसिस्ट (आईटी) के लिए 14 पद, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 8 पद, सीनियर अस्सिटेंट के लिए 60 पद, स्टेनोग्राफर के लिए 25 पद, अकाउंटेंट के लिए 6 पद, जूनियर अस्सिटेंट के लिए 204 पद और जूनियर अकाउंटेंट के लिए 19 पद खाली है। सीबीएसई इन सभी पदों पर भर्ती करने जा रहा है।

Exit mobile version