Site icon IIMT NEWS, Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

सिद्धू के अल्टीमेटम से कांग्रेस के छूटे पसीने

पंजाब कांग्रेस में सियासत जारी है। हाल ही में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के अल्टीमेटम से नेताओं के बीच खलबली मच गई है। सिद्धू खेमें के सलाहकार का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद फिर पंजाब की राजनीति में हलचल देखने को मिलने लगी है। शनिवार को कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंचे थे। ये मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली बता दें कि पिछले दिन सिद्धू ने पार्टी की आलाकमान के फैसले को लेकर ईंट से ईंट बजाने की चेतावनी दी थी। इसी बीच सलाहकार मनीष तिवारी ने ट्वीट कर आलाकमान की टेंशन को और बढ़ा दिया है। मनीष ने ट्वीट में लिखा कि “हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती”। इस ट्वीट से स्पष्ट समझ आ रहा है कि कांग्रेस में उठा-पटक जारी है, इसका मूल कारण सत्ता हथियाना है। राहुल गांधी और हरीश रावत के बीच मुलाकात के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी। सवाल है कि इस मुलाकात में रावत को कौन सा मंत्र दिया गया है।

Exit mobile version